गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे

गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे जिससे आप होंगे बेखबर

गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे के बहुत फायदे है जिसके बारे हम विस्तार से बात करने जा रहे हैं तो चलिए देखते इसके क्या क्या फायदे है।

फिटकरी एक एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जब हम इसका उपयोग करते हैं इनके लाभ मिलते है।

जब भी हम इसको गुनगुने पानी में मिला कर उपयोग करते हैं इनके सारे गुण मिलते हैं क्यों की जब भी हम इसको गरम पानी में मिलते हैं ये सारे गुण उसमे मिल जाते हैं तो इस तरह से हम कह सकते हैं की अगर इस फिटकरी के गुनगुने पानी को कहीं भी उपयोग में लाया जाये तो ये सारे लाभ मिलते हैं।

गुनगुना पानी और फिटकरी दांत के लिए

बात किया जाए की फिटकरी और गुनगुना पानी से अगर गरारा किया जाये तो ये दांत में होने वाले दर्द से रहत देता है क्यों जब भी हमारे दांत में कैविटी या कीड़े होते हैं तभी हमे दांत की समस्या होती है और इस इस समस्या का रामबांड इलाज है तो आप भी इससे गरारा या कुल्ला कर सकते है।

कभी कभी हमें दांत दर्द इतना होता जैसे कि चौभर दांत में गड्ढे में जब भी दर्द होता है तो उसमे अगर केवल फिटकरी के सूखे चूर्ण को भर दिया जाये तो दांत दर्द बंद हो जायेगा या फिर आपको गुनगुने पानी में फिटकरी मिला के गरारा करना होगा तो इसका दर्द मिट जायेगा।

मुँह के घाव में फायदेमंद / Beneficial in mouth sores

गुनगुने पानी में फिटकरी पीने के फायदे – गुनगुने पानी में फिटकरी का सेवन मुँह के घाव में फायदेमंद होता है क्यूंकि ये घाव को भरता है, जब भी कभी आपको मुँह में घाव किसी भी कारन हो तो आपको इसको जरूर से कर लेना है जिससे आपको घाव में बैक्टेरिया नहीं पनपेंगे और आपका मुँह का घाव अपने आप ही सही हो जायेगा।

करे पानी को साफ / make the water clean

कभी हमारे घर में पानी गन्दा आए तो उसको साफ करने के लिए हमें फिटकरी का एक टुकड़ा चाहिए जो की पानी में साफ करने के लिए उसको बाल्टी या किसी टप में डाल दें जिससे वो पानी एकदम से साफ हो जायेगा और पिने लायक हो जायेगा क्यूंकि फिटकरी गंदे को काट के निचे बिठा देता है और साफ पानी दिखने लगता है।

निष्कर्ष

फिटकरी एक बहुत ही अच्छी औषधि के रूप में जनि जाती है इसका उपयोग हमे दिए गए नियमो के अनुसार करना चाहिए इसके बहुत सरे लाभ है आप इसका उपयोग करने से पहले ऐसे अच्छे से साफ कर लें कभी कभी इसमें गंदे कण होतें है इसका आपको ध्यान दे कर उपयोग में लाना है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *