Bavasir ka ilaaj – बवासीर का 100 परसेंट इलाज

Bavasir ka ilaaj – बवासीर का 100 परसेंट इलाज

Bavasir ka ilaaj देसी तरीके से हो सकता है, लेकिन इसका संपूर्ण इलाज होम्योपैथी और आयुर्वेदिक विधि से हो सकता है ।

बवासीर एक बहुत ही आम बीमारी है, इससे दुनिया भर में लगभग 70 से 80% तक लोग  ग्रसित है क्योंकि यह हमारे लीवर से जुड़ा होता है जब भी हमारा खान-पान अच्छा ना हो और लाइफ स्टाइल अच्छी ना हो तो यह बीमारी हमें घेर लेती है।

Bavasir ka ilaaj

बवासीर एक बहुत ही आम बीमारी है जहां पर अगर हम खाना पीना अपना अच्छा नहीं रखें अपना सोना जागनाअगर सही नहीं रखें तो हम लोग कोई बीमारी आसानी से लग जाती है।

खास तौर पर खानपान में ज्यादा तेल मिर्च मसाला खाना बहुत ही इसमें नुकसान करता है और यह बीमारी बहुत ही जल्द उत्पन्न होती है।

बवासीर दो तरह की होती है एक खूनी होता है और एक  बादी,  खूनी और बादी में यही अंतर होता है जो बादी होता है वह बाहर की तरफ निकल जाता है और जो खूनी होता है जी उसमें से केवल खून निकलता है तो बादी में भी कई प्रकार होते हैं एक बादी में बाहरी की तरफ निकलता है एक अंदरूनी ही रहता है जिसको अंधी बवासीर कहते हैं।

बवासीर का कारण

Bavasir ka ilaaj – बवासीर का सबसे बड़ा कारण अगर मान जाए तो कब्ज जिसको भी कब्ज स्टार्ट होता है या किसी को हार्ड कड़ी लैट्रिन होगा तब भी बवासीर की शिकायत हो जाती है तो आपको यह देखना होता है कि आपको कहीं कड़ी लेट्रिन तो नहीं हो रही है।

या फिर आपको कब्ज है जो की ढीली मल भी है लेकिन पेट साफ नहीं होता है तो वहां भी बवासीर होने की संभावना हो जाती है तो आपको सबसे पहले आपको पेट को सही करना होगा आपको अच्छा खाना पीना होगा तब आपकी बवासीर जल्दी से सही हो जाएगी।

बादी बवासीर

बादी  बवासीर का सबसे पहला लक्षण है कि इसमें दर्द बहुत ज्यादा होता है। उठने बैठने यहां तक की सोच करते समय बहुत ही आसानी से दर्द होता है।

इसमें कांच जैसा बाहर निकल आता है जैसे लगता है कि किसी ने शीशा घुसा दिया वह ऐसा दर्द करता है।

खूनी बवासीर

खूनी बवासीर बहुत ही खतरनाक होता है क्योंकि इसमें खून बहुत ज्यादा जाता है कभी-कभी तो इतना ज्यादा खून निकल जाता है कि लोग बेहोश तक हो जाते हैं और इसमें सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि लोगों को एनीमिया की शिकायत हो जाती है।

खून की कमी यानी बॉडी में बहुत ज्यादा खून की कमी हो जाती है और यह जब आप लैट्रिन करने जाएंगे बहुत ज्यादा मात्रा में खून निकलता है तो बवासीर में यह सबसे खतरनाक होता है खूनी बवासीर।

बवासीर का देसी इलाज

बात किया जाए बवासीर का बहुत ही अच्छा देसी इलाज उपलब्ध है जो कि आपकी रसोई घर में मिल जाएगा दुनिया के हर एक रसोई घर में वह चीज अवेलेबल है खासतौर में भारत में यह ज्यादा अवेलेबल है  क्योंकि यहां पर यह औषधि चीज हमेशा उपयोग होती है और भारत देश में बहुत ज्यादा मात्रा में पाई जाती है।

त्रिफला से बवासीर का इलाज

Bavasir ka ilaaj- त्रिफला तीन फलों से मिलकर बना होता है अमला हरण बहेड़ा जिसे हम त्रिफला के नाम से जानते हैं यह त्रिफला सदियों से उपयोग होता आ रहा है और इसका आज भी उपयोग बहुत ही जोर-शोर से होता है यह बवासीर को जड़ मूल से खत्म कर सकता है अगर इसका नियमित रूप से सेवन और सही विधि से उपयोग किया जाए तो यह बवासीर को खत्म कर देता है।

इसको आपको रोज रात में लेना होता है जिससे आपका कब छटेगा तो और हाथ में जितने भी गंदगी होगी वह बाहर होगा तो आपका बवासीर धीरे-धीरे सही हो जाएगा।

बवासीर का इलाज होम्योपैथिक दवा से

होम्योपैथिक में बवासीर का जड़ से इलाज है इस बस थोड़ा समय के लिए खाना होता है और अगर इसका सही तरीके से अच्छे से डॉक्टर से कंसल्ट करके दवा लिया जाए तो यह बवासीर को जड़ से खत्म कर देता है। हम आपको कुछ बवासीर की दवाई बता रहे हैं जो कि डॉक्टर के सलाह पर ही यहां पर आपको बताया जा रहा है और अगर आप इसे अपने लक्षण अनुसार लेते हैं तो आपको जल्द ही अच्छी इंप्रूवमेंट मिलेगी ।

सल्फर और नक्श vomica से बवासीर का इलाज

Bavasir ka ilaaj – Sulfur 30 number and Nux vomica 30 number बहुत ही यह अच्छी दवा होती है आपको सल्फर सुबह-सुबह खाना होता है और नक्श को रात को सोते समय पानी में दो गुण डालकर पीना होता है और सल्फर को दूध सवेरे पानी में डालकर ही पीना होता है यह करीब एक हफ्ता करेंगे तो आपका अवश्य धीरे-धीरे मिटाने लगेगा आपको आराम मिलने लगेगा लगभग आपको इसको एक से डेढ़ महीने खाना है जिससे आपकी बवासीर सही हो जाएगी ।

 

Bavasir ka ilaaj with sulpher 30

निष्कर्ष

यहां पर हमने बवासीर के बारे में बात किया है जो की बहुत ही आम बीमारी होती है कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित होती है क्योंकि बहुत ज्यादा दिन तक ब्लड निकलता है जब खूनी बवासीर से तो उसे स्थिति में पेशेंट बहुत ही गंभीर स्थिति में आ जाता है और कभी-कभी लोगों की शौचालय में ही मौत हो जाती है तो आपको इसको हल्के में नहीं लेना है आपको इसमें सतर्कता व्रत नहीं है और ऊपर दिए गए नियमों को अच्छे से पढ़ना है अगर आप कहते हैं इस दवा को तो आपका रोग जड़ से खत्म हो जाएगा और ऐसे ही पोस्ट के लिए आप wellhealthexpert.com को फॉलो करें

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *